Pahalgam Terrorist: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के दौरान 26 लोगों में एक व्यक्ति कर्नाटक के शिवमोगा से भी पहुंचा था. जो की अपने परिवार के साथ घाटी में छुट्टियां मनाने आया था. पीड़ित मंजूनाथ के साथ उनकी पत्नी पल्लवी और और उनका छोटा बेटा भी पहुंचे थे. इसी दौरान आतंकी द्वारा गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गई.
पल्लवी ने हमले के खौफनाक मंजर को याद करते हुए कहा कि इस वक्त हम पूरे परिवार के साथ थे. उन्होंने मेरी आंखों के सामने ही उनके पति मौके पर ही मार दिए गए. उन्होंने कहा कि यह मंजर अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है.
पल्लवी ने आंखों देखी पूरी कहानी को बयां करते हुए कहा कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए. उन्होंने बताया कि तीन स्थानीय लोगों ने मिलकर उन्हें बचाया. उनके अनुसार हमलावर हिंदुओं को निशाना बना रहे थे. पल्लवी ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि तीन से चार लोगों ने हम पर हमला किया. मैंने उन्हें सामने देखा और उन्हे कहा भी कि जब मेरे पति को मार ही दिए तो मुझे भी मार दो. जिसपर उनमें से एक ने कहा कि मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. जाओ मोदी को सबकुछ बताओ. उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोग्गा वापस लाया जाए. उन्होंने कहा कि शव को नीचे लाना आसान नहीं होगा. हवाई मार्ग की जरूरत होगी. हम चाहते हैं कि इसे तुरंत वापस लाया जाए.
जिस समय आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, उस समय का एक वीडियो सामने आया है जिसे एक टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है.#Pahalgam #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/3j7dq9e7ma
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) April 22, 2025
दंपति के आखिरी वीडियो में से एक में उन्हें पर्यटक अनुभव की सराहना करते हुए सुना जा सकता है. जिसमें वे कहते हैं कि वे पिछले दिन एक हाउसबोट पर रुके थे और जब वीडियो बनाया गया था, तब वे शिकारा की सवारी कर रहे थे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की. उन्होंने लिखा कि कन्नड़वासी इस चौंकाने वाली घटना के पीड़ितों में से हैं. खबर मिलने पर मैंने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने लिखा कि हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.