Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयGO FIRST फिर से भर सकेगी उड़ान, DGCA ने दी मंजूरी

GO FIRST फिर से भर सकेगी उड़ान, DGCA ने दी मंजूरी

Go First: आर्थिक संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन को एक बार फिर उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कुछ शर्तों के साथ गो फर्स्ट एयरलाइन को 15 विमानों और रोजाना 114 उड़ानें के साथ फिर से विमान परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी है.

विमानन नियामक के मुताबिक यह मंजूरी दिल्ली हाई कोर्ट और राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) की दिल्ली पीठ के समक्ष लंबित रिट याचिकाओं और आवेदनों के नतीजों पर निर्भर है. बयान के अनुसार गो फर्स्ट अंतरिम वित्त पोषण और डीजीसीए से निर्धारित उड़ानों की अनुमति मिलने के बाद विमान सेवाओं का परिचालन शुरू कर सकता है.

गो फर्स्ट एयरलाइन के समाधान पेशेवर (RP) ने विमान सेवाएं फिर बहाल करने की योजना 28 जून को डीजीसीए को सौंपी थी. डीजीसीए ने उसके बाद कंपनी की मुंबई और दिल्ली में उड़ानों से संबंधित विभिन्न सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया था.

बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया चल रही है. वहीं, कंपनी ने 3 मई से अपनी सभी उड़ानें बंद कर दी है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS