Gold Price: सोना, चांदी की कीमत में भारी गिरावट, खरीददारी में न करें देरी

Gold Price: मार्केट में आज सोने व चांदी की कीमतों में बहुत अधिक छूट देखने को मिल रही है. (MCX) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर साल 2023 के अक्टूबर में डिलीवरी वाले गोल्ड में 377 रुपये यानी 0.63 % की टूट के साथ 59,028 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हो रहा था. इससे पूर्व […]

Date Updated
फॉलो करें:

Gold Price: मार्केट में आज सोने व चांदी की कीमतों में बहुत अधिक छूट देखने को मिल रही है. (MCX) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर साल 2023 के अक्टूबर में डिलीवरी वाले गोल्ड में 377 रुपये यानी 0.63 % की टूट के साथ 59,028 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हो रहा था. इससे पूर्व सत्र बीते बुधवार को अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,405 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था.

गोल्ड की कीमत

इसी आधार पर दिसंबर महीनें के डिलीवरी वाले गोल्ड में 415 रुपये यानी 0.69 % की कम कीमत के साथ 59,525 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग चल रही थी. वहीं इससे बीते सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. जबकि फरवरी 2024 में डिलीवरी वाले सोने में 538 रुपये यानी 0.89 % की कमी करके 59,945 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार किया जा रहा था. इससे पूर्व फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 60,483 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी की कीमत

साल 2023 के दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी में 953 रुपये यानि 1.30 % की कमी करके 72,277 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर ट्रेडिंग की गई थी. इससे पहले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. जबकि इसी तरह से मार्च, 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 873 रुपये यानी 1.17 % की कमी करके 73,743 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग की गई थी.

अंतरराष्ट्रीय चांदी का रेट

जबकि कॉमेक्स के तहत दिसंबर, 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 1.64% की कमी के साथ 23.45 डॉलर प्रति औंस के तहत ट्रेडिंग की जा रही थी. वहीं स्पॉट बाजार में चांदी में 0.28% की गिरावट करके 23.17 डॉलर प्रति औंस के आधार पर कारोबार किया जा रहा था.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!