Gold Silver: आज यानी 8 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ज्वेलर्स एसोसिएशन (JA) और इंडिया बुलियन (IB) के मुताबिक सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 106 रुपए से 59,295 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है. जबकि 22 कैरेट सोने के दाम 54,314 रुपए है.
ज्वेलर्स एसोसिएशन और इंडिया बुलियन (JAIB) के मुताबिक आज चांदी की कीमत में भी बदलाव देखने को मिला है. जहां अब 182 रुपए से 71,352 रुपए प्रति किलोग्राम तक मिल रही है. वहीं इससे पूर्व बीते बुधवार को ये 71,170 रुपए मिल रही थी.
आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व सोने-चांदी की कीमतों में हल्की राहत देखने को मिली थी. जबकि इसके रेट को कम करने के लिए यूरोप के साथ अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने का दौर चल रहा है. इसी बीच मंहगाई बाजार में तेजी से रिकॉर्ड तोड़ रही है. सोना अभी 60,000 रुपए जबकि सर्राफा बाजार में 59,500 रुपए कम है. वहीं ये 65,000 एवं 2025 के जून आते-आते 75,000 रुपए 10 ग्राम तक हो सकता है. अगर आप अभी पैसे निवेश करते हैं तो, 2 साल में सोना 27% रिटर्न आपको देगा.
अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क दे रहा है, आप सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें जिससे की आपको नए नियम के अनुसार 1 अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना बेचने पर पाबंदी लग गई है. जिस प्रकार से आधार कार्ड 12 अंकों का है, उसी के अनुसार सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड दिया जाएगा. जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर बोला जाता है. अल्फान्यूमेरिक मतलब AZ4524। हॉलमार्किंग की मदद से पता करना आसान होगा कि, कोई सोना कितने कैरेट का दिया गया है.