Fitch India Gdp Forecast: दिवाली से पहले भारत के लिए गुड न्यूज़, फिच ने इतने फिसदी बढ़ोतरी का लगाया अनुमान

Fitch India Gdp Forecast: त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढ़ा दिया है. एजेंसी द्वारा सोमवर को इसकी जानकारी दी गई. एजेंसी के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था मध्यम अवधि में 6.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि […]

Date Updated
फॉलो करें:

Fitch India Gdp Forecast: त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढ़ा दिया है. एजेंसी द्वारा सोमवर को इसकी जानकारी दी गई. एजेंसी के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था मध्यम अवधि में 6.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकती है.

इतना बढ़ा अनुमान

फिच द्वारा इससे पहले के अनुमान में कहा गया था कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत तक रह सकती है. अब एजेंसी ने इस अनुमान को बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है. इसका मतलब एजेंसी ने ग्रोथ रेट के अनुमान में एक झटके में 70 बेसिस पॉइंट यानि 0.70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

सबसे बेहतर भारत की संभावनाएं

भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाने के साथ फिच ने ये भी कहा कि आने वाले समय में भारत की आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं सबसे बेहतर हैं. बकौल रेटिंग एजेंसी, आने वाले दिनों में टॉप-10 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सबसे ज्यादा रहने वाली है. एजेंसी ने ग्रोथ रेट में बढ़ोत्तरी के अनुमान का कारण वर्तमान समय में रोजगार की अच्छी स्थिति को बताया है.

बाकी देशों का क्या है हाल

फिच ने भारत के अलावा कुछ अन्य देशों के लिए भी ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाया गया है. उन देशों में ब्राजील, मैक्सिको, इंडोनेशिया, पोलैंड और तुर्की का नाम शामिल हैं. दूसरी ओर चीन और रूस जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए फिच ने ग्रोथ रेट के अनुमान को कम किया है. चीन के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान को 5.3 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि रूस के लिए अनुमान को 1.6 प्रतिशत से घटाकर 0.8 प्रतिशत कर दिया गया है.