Thursday, June 8, 2023
Homeराष्ट्रीयपंजाब वासियों के लिए Good News, जानिए मजदूरों के लिए ये मैसेज...

पंजाब वासियों के लिए Good News, जानिए मजदूरों के लिए ये मैसेज कितना लाभकारी होगा

पंजाब सरकार के श्रम विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर कारखानों, ऑफिसों, सस्थानों में नौकरी करने वालों के लिए वेतन की न्यूनतम दरें बढ़े दी गई है।

पंजाब सरकार के श्रम विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर कारखानों, ऑफिसों, सस्थानों में नौकरी करने वालों के लिए वेतन की न्यूनतम दरें बढ़े दी गई है। यह नोटिफिकेशन 1 मार्च 2023 से लागू किया गया है। जिसके अनुसार अब प्रदेश में अनस्किल्ड (चपरासी, चौकीदार, हेल्पर आदि) को 10,353.77 रुपए मासिक सैमी स्किल्ड (अनस्किल्ड के पद पर 10 साल का अनुभव का नया आई. टी और डिप्लोमा धारक) 11,133.77 रूपए मासिक स्किल्ड (सैमी स्किल्ड पद पर 5 साल का अनुभव वाला लोहार, इलैक्ट्रीशियन आदि) को 12,030.77 रुपए मासिक, हाई स्किल्ड (ग्रैजुएट तकनीकी डिग्री धारक, ट्रक ड्राइवर, क्रेन ड्राइवर आदि) के लिए 13,062.77 रुपए मासिक फिक्स किए गए हैं।

इसके अलावा स्टाफ कैटेगरी वाले यूवा जो ( पोस्ट ग्रैजुएट, एम.बी.ए, MSC, MCA आदि) के लिए जिनका 15,523.77 रूपए मासिक, स्टाफ कैटेगरी बी ( ग्रेजुएट जैसे BSC, BCA, BA, आदि जैसे के लिए 12,353.77 रूपए मासिक स्टाफ कैटेगरी सी वाले 12वीं पास के लिए और कैटेगरी डी वालों के लिए 11,153.77 रुपए मासिक वेतन तय किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular