गूगल इंडिया और गूगल क्लाउड इंडिया ने मुंबई में कार्यालय पट्टों का नवीनीकरण, बड़ी राशि पर किया समझौता

नयी दिल्ली :  गूगल इंडिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित अपने कार्यालय स्थल के पट्टे का नवीनीकरण किया है. इस पट्टे का मासिक किराया 3.55 करोड़ रुपये है, और यह लगभग 1.11 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. स्क्वायर यार्ड्स, जो एक प्रमुख संपत्ति मंच है, ने इस बारे में जानकारी दी. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नयी दिल्ली :  गूगल इंडिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित अपने कार्यालय स्थल के पट्टे का नवीनीकरण किया है. इस पट्टे का मासिक किराया 3.55 करोड़ रुपये है, और यह लगभग 1.11 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. स्क्वायर यार्ड्स, जो एक प्रमुख संपत्ति मंच है, ने इस बारे में जानकारी दी. 

गूगल क्लाउड इंडिया ने भी इसी स्थान पर 1.24 करोड़ रुपये प्रति माह किराए पर पट्टे का नवीनीकरण किया है. दोनों कंपनियों ने प्रति वर्ग फुट 320 रुपये की दर पर पट्टा नवीनीकरण किया है. स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, "गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने कार्यालय पट्टे का नवीनीकरण किया है."

यह दोनों पट्टा नवीनीकरण लेन-देन फरवरी 2025 तक आधिकारिक रूप से पंजीकृत किए जाएंगे. 

गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में अपने क्लाउड कंप्यूटिंग समाधान, डेटा एनालिटिक्स, और कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित सेवाओं के जरिए व्यवसायों को आधुनिक तकनीकी समाधान प्रदान करता है. वहीं, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड देश में विज्ञापन, खोज, डिजिटल पहलों सहित कंपनी के विस्तृत संचालन की देखरेख करता है.

इस समझौते से यह स्पष्ट होता है कि गूगल और गूगल क्लाउड इंडिया भारत में अपनी उपस्थिति और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं. साथ ही, वे अपने कार्यालयों के स्थान को और भी मजबूती से स्थापित कर रहे हैं. बीकेसी जैसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में गूगल का पट्टा नवीनीकरण, कंपनी की दीर्घकालिक योजनाओं को दर्शाता है.

इस तरह के पट्टे समझौते से गूगल की मुंबई और भारत में विकास की योजना को गति मिल सकती है, जिससे कंपनी के संचालन में भी सुदृढ़ता आएगी.
 

Tags :