Gopal Rai: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. एक बार फिर राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
ग्रेप नियमों पर होगी चर्चा
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, "आज बैठक में हम सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे कि आगे क्या संभावना दिख रही है, क्या स्थिति रहेगी उसी के हिसाब से आगे की तैयारी करेंगे।" https://t.co/WmN183yVf6 pic.twitter.com/vbbJsc5hnD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस समीक्षा बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज यानि गुरुवार दोपहर को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि ग्रेप नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं.
बैठक को लेकर बोले पर्यावरण मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, "आज बैठक में हम सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे कि आगे क्या संभावना दिख रही है, क्या स्थिति रहेगी उसी के हिसाब से आगे की तैयारी करेंगे।"
ऑड-ईवन को लेकर भी होगा विचार
बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए गोपाल राय ने कहा कि 2-3 दिनों के बाद हवा की गति तेज हो सकती है. इसलिए उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा. हम नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को हम वैज्ञानिकों और विभागों के साथ बैठक करेंगे. ऐसे में अगर एक्यूआई 'गंभीर प्लस' श्रेणी में चला जाता है तो सरकार ऑड-ईवन और कृत्रिम वर्षा जैसे सख्त उपायों के बारे में विचार करेगी.