अहमदाबाद : शहर में शनिवार सुबह निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढे़ छह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गुजरात के अहमदाबाद शहर में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन पर 8 फरवरी को सुबह आग लगने की खबर आई. आग सुबह करीब 6:30 बजे लगी, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग ने 13 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
Fire brigades have actively doused the flames at the affected part of Sabarmati bullet train station and the situation is under control. Officials are on-site, monitoring the situation: National High Speed Rail Corporation Limited pic.twitter.com/cPwzoUgSch
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (NHSRCL) द्वारा जारी बयान में बताया गया कि निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत पर शटरिंग में आग लगी थी, और वेल्डिंग की चिनगारी को आग लगने का प्राथमिक कारण माना जा रहा है.
बुलेट ट्रेन परियोजना, जो मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी को कवर करने के लिए बनाई जा रही है, एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इससे दोनों राज्यों में यातायात की सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है. इस तरह की घटनाओं से उम्मीद की जाती है कि परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके.
साबरमती स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है, जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र के कुल 12 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.