Gurdaspur News: पंजाब में बारिश का कहर बरकरार, कई गांवों का संपर्क देश से टूटता दिख रहा है पढ़े क्या है पूरा मामला

Gurdaspur News: पंजाब में बारिश का कहर लगातार जारी है। बांधों, नालों में पानी का स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस हालात को देखते हुए बीते दिन उझ दरिया में 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं यह पानी मकौड़ा पत्तन के पास रावी दरिया में जाकर मिल जाएगा। गुरदासपुर के उपायुक्त डा. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Gurdaspur News: पंजाब में बारिश का कहर लगातार जारी है। बांधों, नालों में पानी का स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस हालात को देखते हुए बीते दिन उझ दरिया में 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं यह पानी मकौड़ा पत्तन के पास रावी दरिया में जाकर मिल जाएगा। गुरदासपुर के उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि बाढ़ के हालात की स्थिती से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिले के अंदर रहने वाले लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं लोगों को होशियार रहने की आवश्यकता है।

कई गांवों का संपर्क देश से टूटा

आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। वहीं मकौड़ा पत्तन पर पानी का जलस्तर बढ़ने से नांव चलना बंद हो गया है। भारत पाक सीमा से सटे गांव तूर, चेबे, भरियाल, लासियन, मम्मी चकरंगा, कजले और झूमर से देश का संपर्क अलग हो गया है। इस कारण से दरिया पार रहने वाले लोगों को अब दरिया में पानी कम होने का इंतजार करना पड़ेगा।

डीसी सहित एसएसपी का जायजा

गुरदासपुर उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल के साथ एसएसपी हरीश दयामा और अन्य अधिकारी मकौड़ा पत्तन में पानी का स्तर देखने पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर के द्वारा ये जानकारी मिली की उझ नदी में पानी छोड़ा गया है। साथ ही उझ और रावी नदियों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क करते हुए कहा गया कि अलर्ट रहे और अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें।

स्कूलों को कर दिया गया बंद

बढ़ते पानी के स्तर को देखते हुए डीसी के द्वारा स्कूलों में छुट्टियां करने की घोषणा कर दी गई। हालात ठीक होने तक बच्चों के स्कूल गुरदासपुर के अंदर बंद रहेंगे।