ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने सीआरपीएफ महानिदेशक पद का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली:  भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण किया. असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के अधिकारी सिंह हाल तक असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर कार्यरत थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली:  भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण किया. असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के अधिकारी सिंह हाल तक असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर कार्यरत थे.

सीआरपीएफ के नए डीजी का कार्यभार

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यरत थे. अब सीआरपीएफ के नए प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल शुरू हो गया है.

सिंह का अनुभव और योगदान

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का पुलिस सेवा में लंबे और विविध अनुभव रहा है. असम के पुलिस महानिदेशक के रूप में उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके नेतृत्व में असम पुलिस ने कई जटिल चुनौतियों का सामना किया और सुरक्षा के मोर्चे पर सफलताएँ प्राप्त कीं.

सीआरपीएफ में नए दौर की शुरुआत

सीआरपीएफ, जो कि देश की सबसे बड़ी केंद्रीय पुलिस बलों में से एक है, देश में आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अहम भूमिका निभाता है. अब जब ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इस बल के प्रमुख बने हैं, तो उनकी क्षमता और अनुभव का फायदा बल की कार्यप्रणाली में देखने को मिलेगा. उनके नेतृत्व में सीआरपीएफ को और भी मजबूती मिलेगी.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
 

Tags :