Happy Friendship Day 2023: भारत में फ्रेंडशिप डे हर साल मानाया जाता है. इस साल 6 अगस्त को मनाया जा रहा है. आज दोस्तों के साथ मस्ती और प्यार भरी बातें करने का दिन है. दोस्ती सबसे अनमोल रिश्ता है. जिसमें हम खुल कर बात कर पाते हैं. इस रिश्ते का खून से कोई मतलब ही नहीं होता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो खुद अपनी मर्जी से बनाया जाता है. हर इंसान के जीवन में बचपन से बुढ़ापे तक एक सच्चा और अच्छा दोस्त जरूर होता है. जिसको हम अपने हर दुख सुख में साथ खड़ा पाते हैं. हर बात उससे कह पाते हैं.
हर साल मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
भारत में हर साल फ्रेंडशिप डे जीवन में दोस्ती को मजबूत करने और उसे बताने के लिए कि उसकी क्या अहमियत है. एक खास दिन रखा गया है. जिसे फ्रेंडशिप डे कहते हैं. कुछ दोस्ती से जुड़ी बातें कुछ शायरी जो आप आज के दिन उस साथी को भेज सकते हैं. जिसे आप जीवन में खोना नहीं चाहते. इमेज,मैसेज, और वॉलपेपर की मदद से दोस्तों को अपने दिल का हाल बता सकते हैं. कहा गया है हर एक दोस्त जरूरी होता है.
1- चांद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दोस्ती सुबह से रात तक
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से, आखरी सांस तक
2- कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता
3- जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा तो फिर इस जिंदगी से और शिकायत क्या होगी
4- हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त ।
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त