Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयHar Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान, डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की...

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान, डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री

सरकार ने पिछले साल आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया. इससे पूर्व भी डाक विभाग ( डीओपी ) ने इस अभियान को सफल होने में मदद की

Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस आने में अभी कुछ ही दिनों का समय है. पिछले साल की तरह केंद्र सरकार इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा दे रही है. इस कार्य के तहत देश के कोने-कोने में राष्ट्रीय ध्वज फहर सकें ये संकल्प लिया जा रहा है. इस कर्य को करने के लिए भारतीय डाक विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सरकार ने पिछले साल आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया. इससे पूर्व भी डाक विभाग (डीओपी) ने इस अभियान को सफल होने में मदद की.

13-15 अगस्त तक तिरंगा अभियान आयोजन

यदि इस वर्ष की बात करें तो तिरंगा अभियान 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेज के तहत 1.6 लाख पोस्ट ऑफिस देश में भारतीय झंडों की बिक्री करवाने का निर्णय लिया गया है.

झंडों की बिक्री जल्द ही शुरू

देश में 1.6 लाख पोस्ट ऑफिस तिरंगे झंडों को बेचने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेगी. हर भारतीय अपने आस-पास के डाक घरों में जाकर झंडे की खरीददारी कर सकता है. वहीं इसके बावजूद आप डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस की सहायता से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं.

मीडिया पर अपलोड सेल्फी

देश का हर भारतीय अपने घरों और ऑफिस पर फहराए गए झंडे का सेल्फी लेकर #IndiaPost4Tirnga, #HarDilTirnga, #HarGharTirnga, करके सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं. ऐसा करके आप भी हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बन सकते हैं.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS