banner

Harjot Singh Bains: पंजाब शिक्षा मंत्री को जहरीले सांप ने काटा, बाढ़ बचाव कार्य के दौरान हुआ हादसा

Harjot Singh Bains: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल शिक्षा मंत्री को एक जहरीले सांप ने काट लिया है.  इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर लिखा है- ”ईश्वर की कृपा से […]

Date Updated
फॉलो करें:

Harjot Singh Bains: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल शिक्षा मंत्री को एक जहरीले सांप ने काट लिया है.  इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर लिखा है- ”ईश्वर की कृपा से मेरे निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ की स्थिति अब बेहतर है. बचाव अभियान के दौरान, 15 अगस्त की मध्यरात्रि को मुझे एक जहरीले सांप ने काट लिया, लेकिन इससे अपने लोगों की मदद करने के मेरे दृढ़ संकल्प में कोई कमी नहीं आई. भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं अब ठीक हूं. जहर का असर कम हो रहा है और मेरा रक्त परीक्षण भी सामान्य आया है. रब सबना ते मेहर रखें”.

आपको बता दें कि 4 दिन पहले ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनका इलाज अब भी चल रहा है.  हालांकि इस हादसे की जानकारी बैंस ने पहले नहीं दी थी.

पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति-

हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण पंजाब के कई जिले भी बाढ़ से प्रभावित हो गया है. हर जगह जलभराव देखने के बाद दर्जनों गांव को खाली करवाया गया है. बाढ़ के दौरान अभी तक कई मौतें हो चुकी हैं. रूपनगर में सतलुज के किनारे बसे दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में आ गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री रोपड़ में बाढ़ बचाव कार्य में जुटे हुए थे. इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया था.