नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली उनके घर जैसा है और वह शहर के लोगों को कभी भी जहर मिला पानी नहीं दे सकते.
सैनी ने दिल्ली के नरेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने इतना बड़ा झूठ बोला है जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने जोर देकर कहा कि 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता से बाहर होने जा रही है. उनका यह आरोप चुनावी माहौल को प्रभावित करने के लिए था, ताकि वह भाजपा पर दोष मढ़ सके.
दिल्ली में पानी की आपूर्ति को लेकर यह विवाद तब से गरमाया हुआ है जब केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित हरियाणा लोगों को मारने के इरादे से दिल्ली को "जहर मिला हुआ" पानी आपूर्ति कर रहा है, ताकि वह चुनाव के दौरान आप पर इसका आरोप लगा सके.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)