पत्नी की देखभाल के लिए ले रहा था VRS, ऑफिस के विदाई समारोह में ही पत्नी ने कह दिया अलविदा! वीडियो वायरल

राजस्थान के कोटा के रहने वाला देवेंद्र संदल 50 साल की उम्र में अपनी पत्नी के तबीयत का ध्यान रखने के लिए अपनी नौकरी से वॉलंटरी रिटायरमेंट ले रहा थे, लेकिन शायद उन्हें खुद नहीं पता था कि भगवान ने कोई और ही कहानी पहले ही लिख दी है. 

Date Published
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Rajasthan Viral Video: वही होगा जो मंजूरे खुदा होगा, ये लाइन राजस्थान के रहने वाले इस दंपत्ति पर सटीक बैठती है. राजस्थान के कोटा के रहने वाला देवेंद्र संदल 50 साल की उम्र में अपनी पत्नी के तबीयत का ध्यान रखने के लिए अपनी नौकरी से वॉलंटरी रिटायरमेंट ले रहा थे, लेकिन शायद उन्हें खुद नहीं पता था कि भगवान ने कोई और ही कहानी पहले ही लिख दी है. 

वॉलंटरी रिटायरमेंट के बाद वो व्यक्ति ऑफिस में अपना आखिरी दिन मना रहा था. लोग माला पहना रहे थे और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे थे. इस जगह पर उनकी बीमार पत्नी भी मौजूद थी, लोगों से मिल रहे प्यार को वो समेट ही रहें थे तबतक उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई औक उनकी मौत हो गई.  

आंखों के सामने पत्नी की मौत 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो कोटा के डकनिया इलाके में सेंट्रल वेयरहाउस का बताया जा रहा है. जिसमें मंगलवार को रिटायरमेंट पार्टी की जा रही थी. इस दौरान संदल के साथ कार्यालय में मौजूद उनकी पत्नी ने वहीं उनको अलविदा कह दिया. इस वीडियो की शुरुआत में देवेंद्र और उनकी पत्नी दीपिका काफी खुश नजर आ रहे थे.  सभी लोग चारो ओर खड़े होकर उनके लिए तालियां बजा रहे थे. उनके प्यार का मिसाल जलाया जा रहा था. तभी अचानक दीपिका की तबीयत खराब होने लगी.

देवेंद्र उनका पीठ सहला रहे थे और वो वहीं कुर्सी पर बैठ कर गहरी सांसे ले रही थी. तब तक वहां मौजूद सभी लोग इस पल को एंजॉय कर रहे थे. किसी ने पानी लाने को भी कहा. जिसके कुछ सेकंड बाद महिला टेबल पर ही सिर रखकर गिर पड़ी. देवेंद्र उनको संभालने की कोशिश करते रहें. पानी लाने की गुहार करने लगें. लेकिन तबतक शायद लेट हो चुका था. कुछ मिनटों के अंदर दीपिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

देवेंद्र और दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दीपिका कुछ सालों से दिल के किसी बीमारी से जूझ रही थी. पति अपनी पत्नी का ख्याल रखने के लिए वास्तविक सेवानिवृत्ति तिथि से तीन साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे थे. इसी दौरान महिला का मौत हो गई. इस वायरल वीडियो पर लोगों ने हजारों बार देखा है. वहीं कई कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इनके प्यार का सफर यहीं तक था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सभी लोगों को शुरू से ही एक्सरसाइज करनी चाहिए. कई लोगों ने इस कहानी पर काफी दुख जताया है. 

Tags :

    Press Enter for search