Heavy Rain: पंजाब में पुलिस अकादमी में जल भराव, गाड़ियों के साथ तैरते दिखे जवान

Heavy Rain: पिछले कुछ दिनों से देश में हो रही भारी बारिश से कई राज्यों में हालात खराब हैं. हिमाचल, दिल्ली जैसे राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अनेक राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है. पंजाब में भी पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो […]

Date Updated
फॉलो करें:

Heavy Rain: पिछले कुछ दिनों से देश में हो रही भारी बारिश से कई राज्यों में हालात खराब हैं. हिमाचल, दिल्ली जैसे राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अनेक राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है. पंजाब में भी पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है. पंजाब के कई जिलों में जन सामान्य का जीवन अव्यवस्थित हो चुका है. एक ओर जहां बारिश लोगों को डरा रही है वहीं दूसरी ओर सतलुज दरिया का मुख्य बांध टूट गया जिसकी वजह से पानी पंजाब पुलिस अकादमी में भी दाखिल हो गया. वहां से जो तस्वीरें आईं उन्होने लोगों को हैरान कर दिया.

बता दें कि बांध टूटने की वजह से आए जल सैलाब के चलते अकादमी में खड़ी 100 से ज्यादा गाड़ियां पानी में तैरने लगीं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि गाड़िया ऐसे तैर रही हैं जैसे वे किसी नदी में पड़ी हों. वाहनों को बाहर निकालने के लिए जवानों ने मानव श्रृंखला बनाई और रस्सी के सहारे डूबी हुई गाड़ियों को निकालने का प्रयास करते दिखे.

अधिकारियों के अथक प्रयत्नों के बाद भी ज्यादा गाड़ियों को बाहर नहीं निकाला जा सका. सिर्फ 3-4 गाड़ियां ही बाहर निकल पाईं. वहां मौजूद अधिकारी प्रशासन से मदद मांग रहे हैं ताकि वे गाड़ियों और जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल सकें.