Sikkim Landslides: सिक्किम के लाचेन-चुंगथांग मार्ग पर मुंशीथांग क्षेत्र में लेमा/बॉब में भारी भूस्खलन और लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई है. खास तौर पर रात के समय में इन सड़कों पर सफर करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण हो गया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक चुंगथांग की ओर जाने वाला मार्ग खुला है, हालांकि अधिकारियों ने फिसलन और अस्थिर इलाके के कारण जोखिम बढ़ने के कारण यात्रा न करने की चेतावनी दी है. राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए अधिकारियों ने उत्तरी सिक्किम के लिए नए परमिट जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है.
अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति को देखते हुए पहले जारी किए गए सभी अग्रिम परमिट अब तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि भूस्खलन की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में करीब 1,000 पर्यटक फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुंगथांग में करीब 200 पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं और उनमें सवार लोग वहां एक गुरुद्वारे में रहने के लिए मजबूर है. चुंगथांग राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने सभी टूर ऑपरेटरों को शुक्रवार को और अगले आदेश तक पर्यटकों को उत्तरी सिक्किम न भेजने का निर्देश दिया गया है.
उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम देचू भूटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के कारण परमिट रद्द करने की घोषणा की. अभी कोई भी परमिट जारी नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं पहले से जारी परमिट को खत्म करने का आदेश है. बता दें कि भूस्खलन ने उत्तरी सिक्किम में लाचेन, लाचुंग और युमथांग जैसे पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों को प्रभावित किया है, जो वसंत और गर्मियों के मौसम में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय क्षेत्र हैं. स्थानीय अधिकारियों ने आगंतुकों और निवासियों से सतर्क रहने और स्थिति में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है.