एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर (उप्र): गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

गाजीपुर (उप्र): गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सेमराचक फैज गांव के पास घेराबंदी कर संजय कुमार बलवंत, सुरेंद्र कुमार बिंद तथा पन्नालाल बिंद को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ आंकी गयी है.

सूत्रों ने बताया कि ये तीनों चंदौली जिले से मादक पदार्थ लेकर मऊ जिले जा रहे थे. उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय के आदेश से उन्हें जेल भेजा गया है.

मादक पदार्थों से निपटने के लिए कड़ी निगरानी

गाजीपुर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस और एएनटीएफ के बीच तालमेल और कड़ी निगरानी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से तस्करों में खौफ पैदा होगा और भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी में कमी आएगी.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :