Himachal: हिमाचल प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड से 9 हजार मकानों में दरारें, अब तक 11 हजार लोगों ने छोड़ा अपना आशियाना

Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोग काफी सहमे हुए हैं. हजारों लोगों के घरों में दरारें आ गई है. और नीचे की मिट्टी बह गई है किसी भी वक्त घर गिर सकता है कुछ लोग […]

Date Updated
फॉलो करें:

Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोग काफी सहमे हुए हैं. हजारों लोगों के घरों में दरारें आ गई है. और नीचे की मिट्टी बह गई है किसी भी वक्त घर गिर सकता है कुछ लोग तो अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. इस तबाही के मंजर के बीच प्रदेश के 11 जिलों में 857 सड़कें बंद पड़ी है इसके अलावा 4,285 ट्रांसफार्मर और 889 जलापूर्ति योजना पूरी तरह बंद है. प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ फ्लैश फ्लड और जमीन धंसने से करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान अब तक आंका गया है.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश सहित देश के 17 राज्यों में आज भी बारिश का आसार है. दिल्ली एनसीआर में शनिवार सुबह को तेज बारिश हुई है जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

हिमाचल से पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के 7 जिले में बाढ़ की स्थित बनी हुई है. फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पूरी तरह पानी में डूबी गई है. यहां से करीब 50 किसानों को सुरक्षित निकाला गया है.

पंजाब में फिरोजपुर में आरजी पुल टूटने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया है. वहीं  4 गांवों से 426 लोगों की जान बचाई गई है. फिरोजपुर जिले के 50 गांव पूरी तरह बाढ़ से ग्रसित हो चुकी है.

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में इस समय बारिश हो रही है. मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सा यानी जबलपूर, शहडोल, रीवा, और सागर संभाग में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.