रोहतक-दिल्ली हाईवे पर मिला कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता का शव, जानें कौन है हिमानी नरवाल?

Himani Narwal: रोहतक-दिल्ली हाईवे पर सांपला बस स्टैंड के पास कांग्रेस महिला कार्यकर्ता का शव पाया गया.  हरियाणा नगर निगम चुनाव के बीच शव मिलने के कारण राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महिला कार्यकर्ता का शव सूटकेस में पाया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Himani Narwal: हरियाणा में नगर निगम चुनाव के बीच रोहतक-दिल्ली हाईवे पर सांपला बस स्टैंड के पास कांग्रेस महिला कार्यकर्ता का शव पाया गया. चुनाव के बीच शव मिलने के कारण राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मृतका की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में युवा कांग्रेस की पदाधिकारी हिमानी नरवाल के रूप में की गई है. 

महिला कार्यकर्ता के शव मिलने के बाद हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि रोहतक में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. 

पूर्व सीएम जताया दुख 

पूर्व सीएम हड्डा ने लिखा कि एक लड़की की इस तरह से हत्या कर देना और उसके शव का सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है. यह घटना अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है. बता दें कि मृतका का शव शुक्रवार को सांपला बस स्टैंड के पास एक बड़े नीले सूटकेस में पाया गया था. जिसके बाद इसकी सूचना सांपला थाने में दी गई थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था और उसके हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी. शव के मिलने के बाद ना केवल कांग्रेस पार्टी में बल्कि पूरे हरियाणा राज्य में हड़कंप मच गई है. 

कांग्रेस की युवा और एक्टिव कार्यकर्ता

हिमानी नरवाल कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता थी, जो मूल रूप से सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली है. नरवाल राजनीतिक में काफी सक्रिय थी. इन्हें रोहतक सांसद दीपेंद्र हड्डा के साथ कई कार्यक्रमों में देखा गया था. पार्टी के कार्यक्रमों में नरवाल को अक्सर रैलियों और समाजिक गतिविधियों में लोक कला को प्रस्तुत करते देखा गया था. वहीं उनके सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक वो युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सबसे प्रमुख कार्यक्रमों में एक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें संगठनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर शामिल होते देखा गया था. कांग्रेस के युवा और एक्टिव नेता की इस तरीके से हत्या किए जाने के कारण यह लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है. 

Tags :