चार्जिंग कॉर्ड से की हत्या फिर सूटकेस में भरकर शव को सड़क पर फेंका, हिमानी के कातिल का सामने आया सीसीटीवी फुटेज

Himani Narwal Murder: रोहतक पुलिस आगे की जांच कर रही है, जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि सचिन एक काले रंग के भरे हुए सूटकेस को घसीटता हुआ ले जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Himani Narwal Murder: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि हिमानी का बॉयफ्रेंड सचिन था, जिसने अपनी ग्रलफ्रेंड की हत्या कर के उसे सूटकेस में भर के सड़क पर फेंक दिया. 

रोहतक पुलिस आगे की जांच कर रही है, जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि सचिन एक काले रंग के भरे हुए सूटकेस को घसीटता हुआ ले जा रहा है. महिला का शव शनिवार को रोहतक के एक बस अड्डे के पास मिला . 

चार्जिंग कॉर्ड से की हत्या

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन चार्जिंग कॉर्ड से उसकी हत्या की. इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया . सीसीटीवी वीडियो में आरोपी महिला के घर के पास की गली से सूटकेस लेकर शांति से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने सचिन को महिला का दोस्त बताया, दोनों में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. हरियाणा पुलिस ने आज दावा किया कि हरियाणा के झज्जर निवासी सचिन ने वित्तीय विवाद के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की . पुलिस ने बताया कि वह पीड़िता का दोस्त था और अक्सर रोहतक में उसके घर आता-जाता रहता था. आरोपी झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाता है. 
 

पुलिस ने दी जानकारी

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अतिरिक्त डीजीपी केके राव ने कहा कि जब शव मिला, तो हमने एसआईटी समेत आठ टीमें गठित की थी. पीड़िता की पहचान के लिए काफी मेहनत करने पड़े. जब परिवार ने उसकी पहचान कर ली फिर पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि पिछले डेढ़ साल से आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में था. इतना ही नहीं आरोपी का महिला के घर में भी आना-जाना होता था. राव ने कहा कि 27 फरवरी को उनके बीच तीखी बहस के बाद हत्या की गई . दोनों के बीच पैसों का मामला था, हालांकि हत्या किस वजह से की गई इस बात को अभी सत्यापित नहीं किया जा सकता है. 

Tags :