मुंबई: जनवरी महीने में कार्यालय में बैठकर किए जाने कार्यों के लिए भर्ती गतिविधियां चार प्रतिशत बढ़ गईं. इसमें दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों, औषधि एवं बीमा क्षेत्रों की प्रमुखता रही.
सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. भर्ती गतिविधियों से जुटे पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक के आधार पर जनवरी में भर्ती गतिविधियां तेज होने की जानकारी दी.
नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने एक बयान में कहा, "पिछले साल जनवरी में भर्तियों में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. इसके विपरीत, वर्ष 2025 की शुरुआत सकारात्मक रही है. हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां अपेक्षाकृत स्थिर रही हैं, वहीं एफएमसीजी, औषधि, बीमा और आतिथ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि को देखना कार्यालय भूमिकाओं के लिए एक शुभ संकेत है."
रिपोर्ट में कहा गया कि एफएमसीजी (16 प्रतिशत), बीमा (15 प्रतिशत) और औषधि (11 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों में स्थिर और मजबूत भर्ती गतिविधियां देखी गईं, जबकि आतिथ्य क्षेत्र में भी आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. दूसरी ओर, आईटी क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां संतुलित रही हैं, जो सामान्य गति से चल रही हैं.
जनवरी के महीने में भर्ती गतिविधियों में राजस्थान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों में क्रमशः 35 प्रतिशत और 32 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई. इस तरह, इन शहरों में भर्ती गतिविधियां उच्चतम स्तर पर रही हैं.
नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है, जो भारतीय नौकरी बाजार और भर्ती गतिविधियों की दिशा को दर्शाता है. यह सूचकांक नौकरी डॉट कॉम के रिज्यूमे डेटाबेस पर आधारित है, जहां भर्तीकर्ता नई नौकरियों की सूचीबद्धता और नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के आंकड़ों पर नजर रखते हैं.
जनवरी में भर्ती गतिविधियों में बढ़ोतरी, विशेष रूप से एफएमसीजी, औषधि, बीमा और आतिथ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों में, भारतीय नौकरी बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है. हालांकि, आईटी क्षेत्र में स्थिति स्थिर बनी रही है, और कुछ क्षेत्रों में बड़ी वृद्धि भी देखी गई है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)