Holi Special Trains: होली के त्योहार में अब महज कुछ दिनों का समय बचा है. हालांकि कई जगहों पर होली कार्यक्रम एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो गए है. ऐसे में वह सभी लोग जो अपने घर से दूर रहकर काम करते हैं वो इस पर्व के मौके पर अपने घर जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
भारतीय रेल ने होली को ध्यान में रखते हुए लोगों को घर जाने के लिए कई नए रूटों पर अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इस कदम का उद्देश्य त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक लोगों को उनके घर पहुंचने और अपने परिवार से मिलने में मदद करना है.
इंडियन रेलवे द्वारा मुंबई से बनारस, पुणे से दानापुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर और दिल्ली से कई अन्य शहरों के लिए होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें चला रही है. यात्रा करने वाले यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए गंतव्य स्थानों पर पहुंच सकते हैं. इन ट्रेनों में सीट रिजर्व करने के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. होलिका दहन 13 मार्च को मनाया जाएगा. उसके बाद 14 मार्च को होली और 15 और 16 मार्च को वीकेंड होगा. ऐसे में यात्रियों के सफर को आसान करने के लिए खास ट्रेनों का प्रबंध किया गया है.
उत्तर रेलवे के अनुसार आज से यानी 11 मार्च से कई ट्रेने शरू हो रही है. जिसमें मुंबई से बनारस तक के लिए ट्रेन संख्या 01013 शुरू किया गया है. जबकि विपरीत दिशा में बनारस से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए ट्रेन संख्या 01014 शुरू की गई है. इसके अलावा पुणे और दानापुर के बीच टभी खास ट्रेन शुरू की गई है. इतना ही नहीं ट्रेन संख्या 01012 दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली है.