Amit Shah Celebrating Makar Sankranti: पूरे देश में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में शांतिनिकेतन सोसाइटी के निवासियों के साथ मकर संक्रांति का जश्न मनाया. इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए. इनके अलावा इलाके के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया.
गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वहां की जनता ने पतंग उड़ा कर आज त्योहार का पूरा आनंद उठाया. लोगों में जोशी और उत्सुकता का माहौल देखा गया. वहीं केंद्रीय मंत्री भी अपने व्यस्त जीवन के बीच कुछ सुकून के पल गुजारते नजर आएं.
मकर संक्रांति के मौके पर शांतिनिकेतन सोसाइटी को पतंगों और जटिल रंगोली की मदद से खूबसूरती से सजाया गया था. इसके अलावा गुजराती गाने और पकवानों का स्टॉल लगा था, जिससे उत्सव का माहौल बन गया. सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों ने केंद्रीय गृह मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक नृत्यों ने उत्सव के आकर्षण को और बढ़ा दिया.
ગાંધીનગર લોકસભાના લોકલાડીલા સાંસદ અને માનનીય કેન્દ્રીય ગૃહ અને સહકાર મંત્રી શ્રી અમિતભાઈ શાહની સાથે અમદાવાદના મેમનગરમાં આવેલ શાંતિનિકેતન સોસાયટી ખાતે સ્થાનિકોની જોડે મકરસંક્રાંતિ પર્વની ઉજવણી કરી, અને સૌને ખુશીના આ પર્વની શુભકામનાઓ પાઠવી.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) January 14, 2025
સોસાયટીના સભ્યોએ શાંતિનિકેતન સોસાયટીને… pic.twitter.com/q4yPqopZ2e
इस दिन का मुख्य आकर्षण तब रहा जब मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनलबेन शाह के साथ छत से पतंगबाजी में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पटेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर खुशी और उत्साह साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. गुजरात में ये त्योहार बेहद की खास तरीके से मनाया जाता है. लोग अपने-अपने घरों पर पतंग उड़ाने चढ़ते हैं. ऐसे में आज देश के केंद्रीय मंत्री ने भी त्योहार का आनंद लिया.