Honey Singh: हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने दी जान से मारने की धमकी, रैपर ने सुनाई आपबीती

Honey Singh: फेमस सिंगर-रैपर हनी सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है। रैपर ने खुद दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई है, इसके साथ ही खुद के लिए सुरक्षा की […]

Date Updated
फॉलो करें:

Honey Singh: फेमस सिंगर-रैपर हनी सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है। रैपर ने खुद दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई है, इसके साथ ही खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है।

सिंगर हनी सिंह ने दावा किया है कि उन्हें गोल्डी बराड़ से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में गायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस सुरक्षा मांगी है। हनी सिंह ने यह भी कहा कि वह ‘वास्तव में डरे हुए’ हैं।

कौन हैं गोल्डी बरार?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोल्डी बरार वो ही गैंगस्टर है। जो कथित तौर पर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। रिपोर्ट्स के अनुसार गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई समेत जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ मिलकर सिद्धू की मौत की साजिश रची थी। इन दिनों गोल्डी बरार विदेश में है।

हनी सिंह को जान से मारने की धमकी

मीडिया से बात करते हुए हनी सिंह ने कहा, “मुझे जान से मारने की धमकी मिली है। मुझे और मेरे स्टाफ को गोल्डी बरार के कॉल आने का दावा किया गया है। मैंने सीपी सर से मुझे सुरक्षा देने और इसकी जांच करने का अनुरोध किया है। मैं सच में डर गया हूँ।”

Tags :