देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश 2036 ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है, जो भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
प्रधानमंत्री ने यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के अधिकार के लिए प्रयास कर रहे हैं, यह भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन केवल खेल तक सीमित नहीं रहते। इसके आयोजन से देश के विभिन्न क्षेत्रों को भी लाभ होता है. "जहां भी ओलंपिक होते हैं, वहां के एथलीटों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, जिससे उनकी प्रदर्शन क्षमता में सुधार होता है और नए अवसर पैदा होते हैं," उन्होंने कहा.
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 2036 ओलंपिक के आयोजन से भारत में खेलों की संरचना और विकास को एक नई दिशा मिलेगी. इससे न केवल खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि इससे देश के युवा वर्ग को भी प्रेरणा मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारतीय खेलों के लिए यह एक अहम समय है. उन्होंने 2036 ओलंपिक को लेकर भारत के प्रयासों को और तेज करने की बात कही और उम्मीद जताई कि यह मेज़बानी भारतीय खेलों को एक नई पहचान दिलाएगी.
उन्होंने कहा, "जहां भी ओलंपिक होते हैं, सभी क्षेत्रों को लाभ होता है. इससे एथलीटों के लिए बेहतर सुविधाएं पैदा होती हैं."
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)