banner

जगमग हुए घर, सजे सभी मंदिर; देश में दिवाली पर खास तैयारी

रामनगरी में दिवाली पर खास आयोजन किया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. शहर में कई झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Diwali: दिवाली के मौके पर देश भर में उत्सव का माहौल है. हर गली-मुहल्ले को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. मंदिरों में दिपक जला गए हैं. रामनगरी अयोध्या में 25 लाख दिए जलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर रामनगरी में खास आयोजन किया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. शहर में कई झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मनाए जा रहे इस खास दिवाली पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अयोध्या की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी अयोध्या पहुंचे. सरयु तट पर चल रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में सभी लोगों ने दिए जलाए. 

रामनगरी में दिवाली की धूम

अयोध्या के अलावा मथुरा-वृंदावन में भी दिवाली मनाई जा रही है. सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. वहीं शाम में दिए जलाकर त्योहार मनाया जा रहा है. उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में फुलझड़ी की आरती की गई. वहीं जबलपुर में नर्मदा नदी के तट पर 51 हजार दीए जलाकर उत्सव मनाया गया. बिहार के कल्याणपुर में दीपोत्सव का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 8 लाख दिए जलाए गए. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. कुल मिलाकर देश के हर मंदिरों को सजाया जा चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लोगों ने अपने घरों को सजा लिया है. ऑफिसों में पार्टी की जा रही है. कुल मिलाकर लोग खुशी से दिवाली मना रहे हैं. 

जवानों की दिवाली

भारत के हर लोग इस दिवाली को इतने सुकून से इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि बॉर्डर पर तैनात जवान हमारी सुरक्षा में खड़े हैं. हालांकि भारतीय जवानों ने भी दिवाली मनाई है. 8000 फीट की ऊंचाई पर पीर पंजाल रेंज के पहाड़ी इलाकों में तैनात सेना के जवानों की तस्वीर सामने आई है. जिसमें जवान के कंधों पर बंदूक और हाथों में फुलझरी नजर आ रही है. हालांकि जवानों के चेहरे की मुस्कुराहट दिल को खुश करने वाली है. 

Tags :