Human Trafficking: पंजाब में अब मानव तस्करी पर सख्त करने वालों की खैर नहीं। मान सरकार ने मानव तस्करी और जाली एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। सरकार ने महिलाओं को नौकरी और अच्छे वेतन का लालच देकर मध्य एशिया के देशों में अवैध तरीके ले जाने की घटनाओं को रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। ऐसे मामले की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है। साथ ही ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है।
SIT का गठन–
पंजाब सरकार ने प्रदेश में मानव तस्करी के मामलों पर व इनमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। सरकार ने ऐसे मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया है। यह एसआईटी टीम आईपीएस अधिकारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में गठित की गई, जोकि राज्य से मानव तस्करी के सभी मामलों की जांच करेगी। वहीं सरकार ने मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एफआईआर दर्जज करने के लिए नोडल अधिकारी को भी नियुक्त किया है। आपको बचा दें लुधियाना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कौस्तुभ शर्मा को एसआईटी का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
चार हेल्पलाइन नंबर हुए जारी-
पंजाब में मानव तस्करी मामलों को रोकने के लिए राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत साहनी ने हाल ही में मिशन होप को शुरू किया था। इसके तहत ही पंजाब सरकार ने एसआईटी टीम का गठन किया है। इस मिशन की शुरूआ ओमान में फंसी लड़कियों को छुड़ाने के लिए की गई थी। बता दें साहनी ने एसआईटी गठन के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब का धन्यवाद किया है। साथ ही तीन देशों में फंसी महिलाओं की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।