'भाजपा चुनाव जीती तो दिल्ली की झुग्गियों को तोड़...', केजरीवाल का BJP पर हमला

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर झुग्गीवासियों की अनदेखी करने और सिर्फ चुनावों के समय ही उनसे वोट की उम्मीद करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि अगर भाजपा आगामी चुनावों में जीतती है तो वह दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal on slums in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक तापमान तेज़ हो गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर झुग्गीवासियों की अनदेखी करने और सिर्फ चुनावों के समय ही उनसे वोट की उम्मीद करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि अगर भाजपा आगामी चुनावों में जीतती है तो वह दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी. 

दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में झुग्गीवासियों के बीच दौरे के दौरान केजरीवाल ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को झुग्गीवासियों से कोई प्यार नहीं है. यह अमीरों की पार्टी है. उन्हें झुग्गीवासियों से क्या लेना-देना है? वे झुग्गीवासियों को कीड़े समझते हैं. वे चुनाव से पहले उनका वोट चाहते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी जमीन छीनने की कोशिश करते हैं. केजरीवाल का यह बयान भाजपा पर सीधा हमला था. जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं के झुग्गीवासियों के प्रति बर्ताव की आलोचना की. उनके अनुसार भाजपा केवल चुनाव के समय झुग्गीवासियों के पास पहुंचती है, जबकि बाकी समय वे इन्हें नजर अंदाज करते हैं.

 शाह पर बोला हमला

इसके बाद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने हाल ही में झुग्गीवासियों से मुलाकात में मुझे लेकर कई अपमानजनक बातें कीं. उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए, उसे सुनकर कोई भी सभ्य व्यक्ति शर्म महसूस करेगा. केजरीवाल ने कहा कि वे राजनीति में अपने व्यक्तिगत सम्मान के लिए नहीं आए हैं, बल्कि उनका उद्देश्य देश और जनता का सम्मान बढ़ाना है. केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि उनका अमित शाह से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, फिर भी उनकी टिप्पणियों को लेकर उन्होंने आलोचना की है. 

चुनावी मैदान में चौथी बार

अरविंद केजरीवाल के साथ इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी थे. जैन 2013, 2015 और 2020 में यहां जीत चुके हैं और इस बार चौथी बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. केजरीवाल का यह हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' के एक दिन बाद आया है. जिसमें शाह ने दावा किया था कि झुग्गीवासी आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और दिल्ली को आजाद कराएंगे. 

झुग्गीवासियों पर सबकी नजर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 750 झुग्गी बस्तियों में 30 लाख से अधिक लोग रहते हैं. जिनमें से आधे पंजीकृत मतदाता हैं. ये झुग्गीवासी दिल्ली की 20 विधानसभा सीटों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं. 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में लगभग 61 प्रतिशत झुग्गीवासियों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया था, जिससे पार्टी को 62 सीटें मिलीं.

2015 में यह आंकड़ा और भी अधिक था, जब 66 प्रतिशत झुग्गीवासियों ने केजरीवाल की पार्टी को वोट किया और आप ने 70 में से 67 सीटें जीतने में सफलता पाई. दिल्ली विधानसभा चुनावों का दिन अब करीब आ चुका है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. इस चुनावी माहौल में दोनों प्रमुख पार्टियाँ अपने-अपने पक्ष में अधिक से अधिक समर्थन जुटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. 

Tags :