IFFI Goa 2023: अनुराग ठाकुर का बयान, अगले 5 सालों में भारत मीडिया व मनोरंजन बाजार में तीसरे स्थान पर होगा

IFFI Goa 2023: अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भारत में ओरिजनल कंटेंट निर्माताओं की परिवर्तनकारी भूमिका को बढ़ावा देगा. 

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री का कहना है कि, इसकी मान्यता ओटीटी को भी दी गई है.
  • इस बार से आईएफएफआई सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज को ओटीटी पुरस्कार मिलने वाला है.

IFFI Goa 2023: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि, भारत आने वाले 5 वर्षों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया एवं मनोरंजन बाजार बन जाएगा. दरअसल ठाकुर ने यह बात बीते दिन गोवा की राजधानी पणजी में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें संस्करण के उद्घाटन दौरान कही है. 

अनुराग ठाकुर का बयान

मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि, पहली बार आईएफएफआई ने देश में परिवर्तनकारी वेब सीरीज के जरिए ओरिजनल कंटेंट बनाने वालों को ओटीटी पुरस्कार देने का निर्णय किया है. वहीं उनका कहना है कि, "भारत एक ओर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है तो दूसरी तरफ मीडिया व मनोरंजन उद्योग के मामले में भी भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके साथ ही बताया कि आने वाले पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के साथ-साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया एवं मनोरंजन बाजार हो जाएगा"

 नई पहल करने की कही बात 

वहीं मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष के संस्करण में हमने कुछ नई पहल की थी. जबकि इस बार भी हम कुछ नई पहल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार से आईएफएफआई सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज को ओटीटी पुरस्कार मिलने वाला है. जिसकी मदद से यह भारत में ओरिजनल कंटेंट निर्माताओं की परिवर्तनकारी भूमिका को बढ़ावा देगा. 

कोरोना के वक्त हुआ मनोरंजन 

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि, इसकी मान्यता ओटीटी को भी दी गई है. दरअसल इसने कोरोना के वक्त जब सबकुछ बंद था तो, लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. उन्होंने आगे बताया कि "ओटीटी मौजूदा वक्त में 28 % की दर से आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं यही कारण है कि, हमने इस पुरस्कार को शुरू करने का निर्णय लिया है.