IFFI Goa 2023: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि, भारत आने वाले 5 वर्षों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया एवं मनोरंजन बाजार बन जाएगा. दरअसल ठाकुर ने यह बात बीते दिन गोवा की राजधानी पणजी में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें संस्करण के उद्घाटन दौरान कही है.
It is my privilege and honour to officially welcome you all to the 54th International Film Festival of India in Goa, India!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 20, 2023
In 1902, long before space organizations were even conceived or conceptualized, a remarkable French Film by Georges Méliès called, ‘A Trip to the Moon,’… pic.twitter.com/48dRNZICvQ
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि, पहली बार आईएफएफआई ने देश में परिवर्तनकारी वेब सीरीज के जरिए ओरिजनल कंटेंट बनाने वालों को ओटीटी पुरस्कार देने का निर्णय किया है. वहीं उनका कहना है कि, "भारत एक ओर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है तो दूसरी तरफ मीडिया व मनोरंजन उद्योग के मामले में भी भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके साथ ही बताया कि आने वाले पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के साथ-साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया एवं मनोरंजन बाजार हो जाएगा"
वहीं मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष के संस्करण में हमने कुछ नई पहल की थी. जबकि इस बार भी हम कुछ नई पहल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार से आईएफएफआई सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज को ओटीटी पुरस्कार मिलने वाला है. जिसकी मदद से यह भारत में ओरिजनल कंटेंट निर्माताओं की परिवर्तनकारी भूमिका को बढ़ावा देगा.
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि, इसकी मान्यता ओटीटी को भी दी गई है. दरअसल इसने कोरोना के वक्त जब सबकुछ बंद था तो, लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. उन्होंने आगे बताया कि "ओटीटी मौजूदा वक्त में 28 % की दर से आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं यही कारण है कि, हमने इस पुरस्कार को शुरू करने का निर्णय लिया है.