Ileana D’Cruz: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. जिसको लेकर चर्चा में चल रही हैं. इलियाना अपने सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें शेयर करते दिखाई दे रही हैं. जिसमें अभिनेत्री प्रेग्नेंसी का हाल बता रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों वह काम नहीं कर रही है. वहीं इलियाना के चाहने वालों के लिए खुशी की बात है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
इलियाना ने अपने बेटे की फोटो पूरी दुनिया के सामने शेयर की है. वहीं अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन बताया है. उनके फैन उन्हें बधाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बेटे की फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने बच्चे की बर्थ डेट भी बताई है. इलियाना ने कहा कि उनका बेटा 1 अगस्त 2023 को जन्म लिया है.
इलियाना ने एक फोटो शेयर कर कहा कि हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए हमें कितनी खुशी हो रही है. हमारा दिल भर गया है. हमारा दिल आज गद-गद हो गया है. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों ने इलियाना के पोस्ट पर कमेंट्स कर बधाई देनी शुरू कर दी. किसी ने कहा कि नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं. तो किसी ने कहा सभी को मां बनने का सौभाग्य नहीं मिलता है. इस तरह के हजार कमेंट्स पोस्ट पर लगातार आने लगे.
इलियाना ने अपने पोस्ट में लिखा पिछले कुछ महीनों में मेरे शरीर में कई बदलाव देखने को मिले. ये मुझे पसंद आया. ये मेरे लिए बहुत ही प्यारा सफर था. हां कभी- कभी वक्त ऐसा होता है जब हमें कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. लेकिन मेरे पास एक प्यारा सा इंसान है जो मेरे साथ इस सफऱ में हमेशा खड़े रहे हैं. जो मुझे याद दिलाते रहे कि मैं अपने अंदर एक इंसान बना रही हूं. ये बात मुझे हमेशा एक हिम्मत देते रही. इसलिए मुझे लगता है कि अपने शरीर की सुनें और जो अच्छा लगे करें.