Monsoon Session 2023: 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में कई बड़े मुद्दों पर बात की जाएगी. संसद का संचालन सही से हो सके इस पर भी सरकार अपोजिशन से सहयोग मांगेगी.
धनखड़ ने मंगलवार को बुलाई थी बैठक
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन कई नेता मौजूद नहीं हो पाते जिसकी वजह से इसको टाल दिया गया. मानसून सत्र 20 जुलाई 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होंगी. संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है, जिससे सभी पार्टियां अपनी अपनी बात रख सकें.
कई मुद्दों पर होगी बात
संसद के मानसूत्र सत्र से पहले इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात की जाएगी. साथ ही मानसून सत्र में विपक्ष मणिपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, महंगाई और अडाणी मामले पर जेपीसी गठित करने की मांग समेत अन्य मुद्दों पर बात की जाएगी. इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होंगी. इसमें 21 नए विधेयकों को पारित करने के लिए शामिल किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जा सकते हैं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक में सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, संघीय ढांचे पर कथित आक्रमण, जीएसटी को पीएमएलए के दायरे में लाने और महंगाई पर चर्चा कराने की मांग उठाने पर ज़ोर देने की बात कही गई थी.