जयपुर में बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख के जेवरात लूट लिये गये

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये के जेवरात एवं सात लाख रुपये नकदी लूटने की घटना सामने आई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया एक नौकरानी ने दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये के जेवरात एवं सात लाख रुपये नकदी लूटने की घटना सामने आई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया एक नौकरानी ने दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात देवी नगर निवासी बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी (75) के घर पर हुई है. लूट की वारदात को कुछ दिन पहले काम पर रखी नौकरानी सावित्री ने अपने दो अन्य साथियों की मदद अंजाम दिया.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया, ‘‘बुजुर्ग महिला घर पर अकेली रहती है। उसके घर पर पहले से ही दो नौकर काम कर रहे थे. हाल में उसने एक नेपाली घरेलू नौकरानी को काम पर रखा था. उसने कोई पहचान पत्र या संदर्भ नहीं लिया था। घरेलू नौकरानी ने अपने जानकार दो अन्य लोगों को घर बुलाया और करीब 57 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली." उन्होंने बताया कि घटना के बाद सावित्री दो अन्य बदमाशों के साथ कैब में बैठकर फरार हो गई.

पुलिस के अनुसार घायल बुजुर्ग मंजू कोठारी के पति की 2007 में मौत हो गई थी. चौधरी का कहना है कि बुजुर्ग महिला के पति आभूषण का कारोबार करते थे. पति की मौत के बाद वह अपने नौकरों के साथ इसी मकान में रह रही थी.

घटना का विवरण

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेली थी और उसकी देखभाल करने वाले दो नौकर भी घर में मौजूद थे. नौकरानी ने पहले अपने साथी बदमाशों को घर में बुलाया और फिर तीनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बना लिया. उसके बाद, बदमाशों ने घर से सभी कीमती सामान लूटा और फरार हो गए.

पुलिस कार्रवाई और जांच

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक टीम गठित की और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में तेजी लाई है. नौकरानी की भूमिका इस अपराध में स्पष्ट है और उसके साथियों की तलाश भी की जा रही है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे."

पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग भी जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही, पुलिस यह भी जांच रही है कि यह लूट अकेले इस नौकरानी का कृत्य था या इसके पीछे और कोई बड़ी साजिश थी.

सुरक्षा उपायों पर सवाल

इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि घरेलू कामकाजी लोगों के प्रति सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की जरूरत है. बुजुर्ग महिलाएं और उनके परिवार अधिकतर इन नौकरों पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा के मामलों को और गंभीर बनाती हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :