Jharkhand Encounter: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह कम से कम छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ललपनिया पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत लुगु हिल्स इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई.
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है.उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली तत्वों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था. कोबरा के जवानों ने इस ऑपरेशन को चलाया. जिसमें छह नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल जब्त की गई.
सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में अबतक किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं मिली है. हालांकि इलाके में दहशत का माहौल है. इससे पहले 14 अप्रैल को सुरक्षा बलों द्वारा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के 11 बंकर को ध्वस्त किए गए थे. साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए सात इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी जब्त किए गए थे.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार को टोंटो पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बकराबेड़ा गांव के पास एक वन क्षेत्र में दो आईईडी बरामद किए. जिसके बाद दोनों बमों को निष्क्रिय किया गया. कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है. जिनका काम जंगल में घर बनाए माओवादियों और उग्रवादियों को खत्म करना है. भारत सरकार द्वारा लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि नक्सलिज्म को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा. इसके ना केवल झारखंड में बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.