Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयअब तक 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल: आयकर विभाग

अब तक 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल: आयकर विभाग

वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक सिर्फ 5 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने में अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा हुआ है. 31 जुलाई 2023 तक सभी टैक्सपेयर को अपना आईटीआर फाइल करना अनिवार्य है. वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक सिर्फ 5 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं. इनमें से लगभग 4.46 करोड़ आईटीआर को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है, जो 88 प्रतिशत से ज्यादा है.

आयकर विभाग ने शुक्रवार को ट्विट कर बताया कि देश में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 27 जुलाई तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए हैं. जिसमे से तकरीबन 4.46 करोड़ यानी 88% से अधिक को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है.

विभाग के अनुसार, आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए उनकी हेल्पडेसक 24 घंटे सर्विस दे रही है. आयकर विभाग ने कहा कि हम 31 जुलाई 2023 तक सेवाएं देना जारी रखेंगे. विभाग ने कहा कि आईटीआर फाइल करने के लिए शनिवार और रविवार को भी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS