Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पटियाला में होने वाला है. मुख्यमंत्री भगवंत मान यहां झंडा तोलन करेंगे. इसके साथ ही पंजाब में आई बाढ़ के दरमियान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने वाले खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार सहित अन्य 13 शख्सियतों को सीएम सम्मानित करने वाले हैं. सारे को स्टेट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस समारोह
प्रदेश सरकार के आम राज प्रबंध विभाग ने पटियाला स्थित डिप्टी कमिश्नर को इन 13 शख्सियतों के नामों की सूची दी थी. जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दरमियान सम्मानित किया जाना है. खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार, पटियाला जिले की नाभा तहसील के गांव मेहस की हरजिंदर कौर, रोपड़ की मनवी सूद, पठानकोट के ब्लॉक बमियाल के गांव जैदपुर के सुखदेव सिंह, जैसे कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सम्मानित किया जाना है.
टीचर को सम्मान
इसके साथ ही पटियाला सिविल लाइन की स्मार्ट स्कूल की साइंस टीचर गगनदीप कौर, स्कूल मौड़ा के साइंस टीचर सुखपाल सिंह, सिविल मिलिट्री अफेयर्स के एडवाइजर-कम-प्रिंसिपल कर्नल जसदीप संधू , एनडीआरएफ के कमांडेंट संतोष कुमार को सीएम के हाथों सम्मानित किया जाएगा.
पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक
पंजाब सरकार की ओर से 4 पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक देने का निर्णय लिया गया है. वहीं 15 अन्य लोगों को उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक देने की बात सामने आई है. इस विषय में राज्य के गृह मामले और न्याय विभाग के सचिव की तरफ से अधिसूचना जारी किया गया था. चुने हुए अधिकारियों और जवानों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक देकर नवाजा जाएगा. जिसमें एआईजी एजीटीएफ (संदीप गोयल) डीएसपी एजीटीएफ (बिक्रमजीत सिंह) जिला पटियाला (इंस्पेक्टर पुशविंदर सिंह) जिला होशियारपुर (कांस्टेबल नवनीत सिंह) को मुख्यमंत्री रक्षक पदक देकर सम्मानित किया जाएगा.