banner

छत्तीसगड़: बीजापुर में नक्सलवादी हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, कई घायल

छत्तीसगड़ के बीजापुर में नक्सलवादियों ने IED से सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाया. कुटरु मार्ग पर आईईडी की जद में आने से 9 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

छत्तीसगड़ के बीजापुर में नक्सलवादियों ने IED से सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाया. कुटरु मार्ग पर आईईडी की जद में आने से 9 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

छत्तीसगड़ के बीजापुर में नक्सलवादियों ने एक बड़ा हमला करते हुए सुरक्षाबलों के वाहनों को आईईडी विस्फोट से निशाना बनाया. कुटरु मार्ग पर प्लांट की गई आईईडी के कारण 9 जवान शहीद हो गए और 6 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है . यह हमला उस वक्त हुआ जब जवानों की टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी मौके के लिए रवाना हो गए.

बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे मार्ग पर नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन टीम मिशन पूरा कर वापस लौट रही थी. दोपहर करीब 2:15 बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया.

आईजी बस्तर का बयान

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने जानकारी दी कि बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया. इस हमले में दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत कुल नौ लोग शहीद हो गए. सुरक्षाबल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में तीन दिन से चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रहे थे.

आईजी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, लेकिन एक जवान ने भी अपनी जान गंवाई. अभियान समाप्ति के बाद जब टीम वापस लौट रही थी, तो अंबेली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था, जिससे वाहन चपेट में आ गया और यह दर्दनाक घटना हुई. इस घटना में 8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए.

नकसलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के कुटरु में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 8 जवानों और 1 चालक की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की नक्सलवादी अब हताश हो चुके है और इसी कारण ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहे है. उन्होंने कहा जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.

Tags :