India Canada Row: भारतीय दूतावास को घेरने इंग्लैंड पहुंचे खालिस्तानी, 2 दिन पहले ब्रिटेन में उच्चायुक्त पर हमले की कोशिश

India Canada Row:  खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर अब विदेश में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, खालिस्तानी समर्थक विदेश में दूतावास पर हमले करने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दो दिन पहले भी खालिस्तानियों ने ब्रिटेन में […]

Date Updated
फॉलो करें:

India Canada Row:  खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर अब विदेश में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, खालिस्तानी समर्थक विदेश में दूतावास पर हमले करने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दो दिन पहले भी खालिस्तानियों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को गुरु घर के अंदर जाने से रोक दिया था और अब इंग्लैंड में भी भारतीय दूतावास को घेरने पहुंच गए.

हालांकि, खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों को रोकने के लिए पहले से ही इंग्लैंड की पुलिस जागरूक है. इंग्लैंड पुलिस आयोग ने उच्चायोग के बाहर सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रखे हैं. उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों को उच्चायोग से काफी दूर बैरिकेडिंग करके रोके रहें. वहीं खालिस्तानी अपनी तमाम कोशिशों के बाद भारत के खिलाफ नारेबाजी करके वापस लौट गए. पुलिस ने उन्हें भारतीय दूतावास की ओर बढ़ने का एक भी मौका नहीं दिया.

पहले भी भारतीय दूतावास पर बोल चुके हैं हमले-

आपको बता दें कि, जब खालिस्तानी वारिस अमृतपाल को जब पंजाब पुलिस ढूंढ रही थी को इंग्लैंड में उसके समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर खूब प्रदर्शन और नारेबाजी किया था. खालिस्तान समर्थकों ने उग्र होते हुए दूतावास पर हमला भी बोल दिया था. खालिस्तानियों ने एंबेसी पर हमला बोलने के दौरान बिल्डिंग पर लगे भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उतार कर फेंक दिया था और उसका बेअबदी से अपमान किया था. हालांकि भारत सरकार ने इसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस घटना की जांच के लिए NIA को  जिम्मेदारी सौंपी थी.

वहीं NIA की टीम ने इंग्लैंड में अपनी टीम को भेजकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए वहां से सारे वीडियो भी सेलेक्ट किया. वहीं इन वीडियोज और फोटोज को पब्लिकन डोमेन में डालकर आरोपियों की पहचान बताने के लिए लोगों से सहायता मांगा था और उसके बाद कई खालिस्तानी समर्थक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.

2 दिन पहले ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के साथ मारपीट-

आपको बता दें कि, भारत ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के साथ खालिस्तानियों ने  मारपीट और हमला करने की कोशिश की थी. जिसके बाद ब्रिटिश विदेश कार्यालय और मेट्रोपॉलिटन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. वहीं सिख समुदाय सहित भारतीय प्रवासियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आलोचना की है.