banner

बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: सुरेश चंद्रकार मास्टर माइंड,दो लोगों ने मिलकर की थी हत्या

छत्तीसगड़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा. मुख्य आरोपी के तौर पर सुरेश चंद्रकार को बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, महेंद्र रामटेके और रितेश चंद्रकार ने मिसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

छत्तीसगड़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा. मुख्य आरोपी के तौर पर सुरेश चंद्रकार को बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, महेंद्र रामटेके और रितेश चंद्रकार ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

छत्तीसगड़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, महेंद्र रामटेके और रितेश चंद्राकर ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इसके अलावा, सुरेश चंद्राकर को भी मुख्य आरोपी माना गया है. आईजी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है. सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को सीज किया गया है, और आरोपी की संपत्ति की जांच के साथ-साथ अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने खुलासा किया है कि एक जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने कॉल करके पत्रकार मुकेश चंद्राकर को बुलाया था. जैसे ही मुकेश वहां पहुंचे, सुरेश के सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और रितेश ने मिलकर उसे सिर पर वार किया, फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, लाश को ठिकाने लगाने के लिए सेप्टिक टैंक में फेंक दिया. दोनों ने हत्या की सूचना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को फोन पर दी.

हत्याकांड को अंजाम देकर रितेश भाग गया दिल्ली

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रितेश बीजापुर से रायपुर होते हुए दिल्ली भाग गया था. अगले दिन पुलिस ने दिल्ली से रितेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महेंद्र और दिनेश को बीजापुर से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, इस घटना का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर है, जिसके चलते उसे मुख्य आरोपी बनाया गया है. फिलहाल सुरेश चंद्राकर फरार है, और पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा.

सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर जेसीबी से कार्रवाई शुरू की थी. प्रशासन सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें गिराने की प्रक्रिया में जुटा है. इसके साथ ही पुलिस अब सुरेश चंद्राकर के आपराधिक इतिहास की भी गहरी छानबीन कर रही है. माना जा रहा है कि सुरेश चंद्राकर बीजापुर के प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है, इसलिए पुलिस अत्यधिक सतर्कता से कदम उठा रही है.

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुंदरराज पी ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या में शामिल किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा. गठित SIT टीम वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही अभियोजन के लिए चार्जशीट न्यायालय में पेश की जाएगी.
 

Tags :