भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया खालिस्तानी आतंकवादी कनाडा में छात्रों को कैसे करते हैं प्रभावित

भारत के वापस बुलाए गए उच्चायुक्त संजय वर्मा ने मीडिया के सामने कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी कैसे काम करते हैं. भारतीय छात्रों की भर्ती से लेकर उनहें भड़काने तक की पूरी कहानी बताई. इसी के साथ उन्होंने अभिभावकों को चेतावनी भी दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

India-Canada Relation: भारत-कनाडा के रिश्ते पीछले कुछ दिनों में काफी बिगड़े हैं. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा सरकार का रवैया भारत को बिल्कुल राश नहीं आया. शुरूआत में कनाडा ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाता रहा हालांकि कुछ दिनों पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह माना की भारत पर लगाए गए आरोप को लेकर उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है. बिगड़ते रिश्तों के बीच दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिक को देश से बाहर निकाल दिया. 

भारत के वापस बुलाए गए उच्चायुक्त संजय वर्मा ने मीडिया के सामने कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी कैसे काम करते हैं. भारतीय छात्रों की भर्ती से लेकर उनहें भड़काने तक की पूरी कहानी बताई. इसी के साथ उन्होंने अभिभावकों को चेतावनी भी दी है.

घर, खाना और पैसे का लालच

 संजय वर्मा ने एनडीटीवी के इंटरव्यू में बताया कि खालिस्तानी आतंकवादी आमतौर पर कनाडा में भारतीय छात्रों को पैसे देने का वादा करके लुभाते हैं. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आप छात्रों को अपने आस-पास के बारे में पता रखना बेहद जरुरी है. उन्होंने कनाडा में रहने वाले छात्रों के माता-पिता से आग्रह किया कि वे "कृपया उनसे नियमित रूप से बात करें और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करें". उन्होंने बताया कि उस अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए वहाँ बहुत कम नौकरियाँ हैं. इसलिए छात्रों को पैसे और खाने की पेशकश देकर लुभाने की कोशिश की जाती है. इस तरह खालिस्तानी आतंकवादी और चरमपंथी उन्हें नापाक योजनाओं के साथ प्रभावित करते हैं.

भारतीय अभिभावकों से अपील 

उन्होंने कहा कि इन छात्रों को कनाडा में भारतीय राजनयिक भवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए तस्वीरें लेने और वीडियो सबूत बनाने के लिए राजी किया जाता है, जिसमें वे आमतौर पर भारत विरोधी नारे लगाते हैं और तिरंगे का अपमान करते हैं. फिर उन्हें कनाडा में ही शरण लेने के लिए कहा जाता है. उनसे कहा जाता है कि अगर अब भारत वापस जाएंगे, तो दंडित किया जाएगा. जिसके बाद उन छात्रों को वहीं शरण दिया जाता है. अभिभावकों से कनाडा में अपने बच्चों पर नज़र रखने की अपील करते हुए संजय वर्मा ने कहा कि देश में सभी तरह की नकारात्मक ताकतें सक्रिय हैं, जो भारतीय छात्रों को गलत दिशा में धकेल रही हैं.

Tags :