गुड फ्राइडे पर आज बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार, देखें हॉलिडे लिस्ट

गुड फ्राइडे की वजह से शुक्रवार को NSE और BSE पर इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज, लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग या सेटलमेंट नहीं होगा. गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी के बाद शेयर बाजार में अगली छुट्टी 1 मई 2025 को होने की संभावना है. यह छुट्टी महाराष्ट्र दिवस मौके पर दी जा सकती है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Stock Market Holiday: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारतीय शेयर बाजार अगले तीन दिनों के लिए बंद रहेगा. आज गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद रहने वाला है, वहीं इसके बाद सप्ताहांत के उपलक्ष्य में शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने वाला है. जिसके बाद बाजार में 21 अप्रैल, 2025 को फिर से नियमित कारोबार शुरू होगा.

गुड फ्राइडे की वजह से शुक्रवार को NSE और BSE पर इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज, लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग या सेटलमेंट नहीं होगा. गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी के बाद शेयर बाजार में अगली छुट्टी 1 मई 2025 को होने की संभावना है. यह छुट्टी महाराष्ट्र दिवस मौके पर दी जा सकती है. 

MCX और NCDEX पूरी तरह बंद

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के दोनों सत्र 18 अप्रैल, 2025 को बंद रहेंगे. इसी तरह, भारत का सबसे बड़ा कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी पूरी तरह बंद रहेगा. भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार, 16 अप्रैल, 2025 को लगातार तीसरे दिन जीत का सिलसिला जारी रखा. इस दौरान बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 309 अंक या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,044 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने लगातार पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 3,197 अंक की बढ़त दर्ज की है. 

पिछले कुछ दिनों में निफ्टी में उछाल

निफ्टी उच्चतम स्तर 23,433 के करीब बंद हुआ. इस दौरान 104.60 अंक या 4.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. निफ्टी में पिछले तीन दिनों में 1,038 अंकों की उछाल आई है. भारतीय व्यापार बाजार सोमवार से शुक्रवार तक चलता है. हफ्ते के पांच दिनों में भारतीय स्ट्रीट वॉल में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक काफी उथल-पुथल देखने को मिलती है. इसके अतिरिक्त बाजार के सुचारू रूप से खुलने को सुनिश्चित करने के लिए सामान्य कारोबारी दिनों में सुबह 9 बजे से 9:15 बजे के बीच प्री-ओपनिंग सेशन होता है. हर सप्ताह के खत्म होने पर यानी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है. इन दिनों डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए व्यापार युद्ध का असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ा है.

Tags :