International: कनाडा का भारत पर आक्रमण पड़ा मंहगा, कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को भारत ने किया विदा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी कि “भारत ने कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया है. वहीं कनाडा के उच्चायुक्त को आज समन देकर भारत सरकार के इस निर्णय की जानकारी पहुंचा दी गई है. इससे संबंधित राजनयिक को आने वाले 5 दिनों में भारत छोड़ने की हिदायत दी गयी थी.
दरअसल ये निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप एवं भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी हिस्सेदारी पर भारत सरकार की चिंता नजर आती है. जबकि इससे पूर्व भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को समन दे दिया था. हालांकि कुछ समय पहले कनाडा के उच्चायुक्त कैमरुन मैके नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक उपस्थित विदेश मंत्रालय के हेडक्वाटर पर पहुंचे थे. इसके कुछ मिनट बाद ही मुलाकात के उपरांत कैमरुन मैके विदेश मंत्रालय के दफ्तर से बाहर निकल गए.
आपको बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर के पीछे भारत सरकार की चाल है. जबकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के इस लगाए आरोप को पूरी तरह गलत बताया है. इसके साथ ही इसे बे मतलब का बताया है. यदपि इसी वर्ष 18 जून को कनाडा के कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर को गोलियों से छल्ली कर दिया गया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद बीते दिन कनाडा के पीएम का बयान आया कि, निज्जर की मर्डर के पीछे भारत सरकार की चाल है.
कनाडा की संसद में ट्रूडो ने बताया, ”हमारे देश की धरती पर कनाडाई नागरिक का मर्डर जिसके पीछे विदेशी सरकार का होना अस्वीकार्य है. वहीं ये हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. आगे कहा कि ”ये उन मूलभूत नियमों के खिलाफ है, जिसके आधार पर आजाद, लोकतांत्रिक, खुले समाज की वजह से कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बीते दिन जानकारी दी कि, भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को इस केस की जांच को लेकर निष्कासित किया गया है.