मध्य प्रदेश के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव: गौतम अदाणी

भोपाल : अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये के बहु-क्षेत्रीय निवेश का प्रस्ताव दिया है. इस निवेश से राज्य में 2030 तक 1.2 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

भोपाल : अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये के बहु-क्षेत्रीय निवेश का प्रस्ताव दिया है. इस निवेश से राज्य में 2030 तक 1.2 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.

नए निवेश का ऐलान

राजधानी भोपाल में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ के उद्घाटन समारोह में गौतम अदाणी ने इस निवेश की घोषणा की. उन्होंने बताया कि उनके समूह ने राज्य सरकार के साथ मिलकर एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, हवाई अड्डे की परियोजना और कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बनाई है. 

अदाणी ने कहा, "हमने पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय के क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से ज्यादा रोजगार उत्पन्न हुए हैं. और अब हमारी यात्रा खत्म नहीं हुई है."

मध्य प्रदेश की आर्थिक दिशा में योगदान

अदाणी ने इन परियोजनाओं को राज्य की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उनका कहना था कि यह निवेश मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक और आर्थिक विकास में अग्रणी बना देगा. "यह परियोजनाएं राज्य के विकास की साझी यात्रा का एक बड़ा हिस्सा होंगी." 

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर इशारा करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वित्त वर्ष 2024-25 में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है, जो राज्य सरकार के व्यवसाय-मित्र दृष्टिकोण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है."

भारत में आत्मनिर्भरता और नवाचार का युग

अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में आए अभूतपूर्व परिवर्तन की सराहना की. उन्होंने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों का हवाला देते हुए कहा कि इन पहलुओं ने भारत को आत्मनिर्भरता और नवाचार के युग में पहुंचाया है.

"प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भारत अब वैश्विक रुझानों का अनुसरण नहीं करता, बल्कि खुद उन रुझानों को परिभाषित करता है. इससे पहले कभी भी भारत का आत्मविश्वास इतना मजबूत नहीं था और न ही हमें वैश्विक मंच पर इतना सम्मान मिला था," अदाणी ने कहा.

निवेश में वृद्धि के लिए राज्य सरकार का प्रयास

अदाणी ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों को भी सराहा, विशेष रूप से कुशल प्रशासन, कारोबारी सुगमता और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में. उनका मानना है कि यही कारण है कि मध्य प्रदेश निवेश के लिए सबसे तैयार राज्यों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है.

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा, "आपका नेतृत्व सिर्फ सड़कें और पुल बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आपने अनंत संभावनाओं के लिए रास्ते खोले हैं. आप मध्य प्रदेश के लिए इन रास्तों का निर्माण कर रहे हैं."

Tags :