IPO: कमाई करना होगा आसान, 16 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे इस हफ्ते

IPO: आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत खास होने वाला है. सोमवार से नए कारोबारी हफ्ते में कई प्रकार के कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. जिसमें 3 बड़ी कंपनियां आईपीओ के साथ ही 13 SME के इश्यू भी खोले जा रहे हैं. जिसकी मदद से बाजार में कुल 4,000 […]

Date Updated
फॉलो करें:

IPO: आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत खास होने वाला है. सोमवार से नए कारोबारी हफ्ते में कई प्रकार के कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. जिसमें 3 बड़ी कंपनियां आईपीओ के साथ ही 13 SME के इश्यू भी खोले जा रहे हैं. जिसकी मदद से बाजार में कुल 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा इकठ्ठा करने का प्लान है. अगर आप भी इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो, हम आपको इसके बारे में विशेष जानकारी देते हैं.

1- अपडेट सर्विसेज आईपीओ

मिली जानकारी के अनुसार अपडेट सर्विसेज का आईपीओ 25 सितंबर को खुल जाएगा. जिसमें आप 27 सितंबर यानी बुधवार तक पैसे निवेश कर सकते हैं. वहीं इसका साइज कुल 640 करोड़ रुपये का है.जबकि कंपनी शेयरों का रेट बैंड 280- 300 रुपये प्रति शेयर के मध्य तय की गई है. कंपनी ने पूरे 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर एवं 240 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल की मदद से आईपीओ में 75 % भागीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 10 % भाग खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है, इसके साथ ही 15 % भाग हाई नेट वर्थ वाले लोगों के लिए तय किया गया है.

2- जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर सज्जन जिंदल की कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर 2023 को खुलने वाला है. इस आईपीओ की मदद से कंपनी 2800 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. जिसमें निवेश करने वाले 27 सितंबर 2023 तक सब्सक्राइब कर लें. वहीं कंपनी ने शेयरों का रेट बैंड 113- 119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जबकि इस आईपीओ कंपनी ने एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल की मदद नहीं की है. इस हालात में सारे शेयर फ्रेश जारी कर दिए जाएंगे. आईपीओ के खुलने से पूर्व 22 सितंबर को कंपनी ने 64 एंकर निवेशकों से कुल 1,260 करोड़ रुपये इकट्ठा की गई है. जबकि कंपनी ने 75 % भाग QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स एवं 10 % रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है.

3- अपडेट सर्विसेज आईपीओ की डिटेल

फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स तैयार करने वाली कंपनी वैलिएंट लेबोरेटरीज का आईपीओ 27 सितंबर 2023 को खुलने वाला है. आईपीओ की मदद से कंपनी कुल 152.46 करोड़ रुपये इकठ्ठा कर सकती है. वहीं इसकी रेट बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय कर दी गई है. कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 26 सितंबर, 2023 को खुलने वाला है. जिसमें 50 क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 % भाग नॉन अपडेट इंस्टीट्यूशनल बायर्स एवं 35 % भाग रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.