दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! बढ़ते पॉल्यूशन के कारण GRAP- 4 लागू, इन चीजों पर रहेगी रोक

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप- 4 लागू किया गया है. जिसके तहत कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है.इस बात की जानकारी खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

GRAP 4 in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों का AQI 400 के पार जा चुका है. प्रदूषण के साथ ठंड का भी आगमन हो चुका है. जिसकी वजह से कोहरा भी छाया है. अब प्रदूषण और कोहरा मिलकर दिल्ली वालों के सताने में लगा है. शहर में विजिबिलिटी भी काफी खराब हो चुकी है. हालांकि दिल्ली सरकार ने इस प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में GRAP 4 लागू किया गया है. यह नियम सोमवार को 8 बजे से लागू हो जाएगा. 

GRAP 4 लागू किए जाने के बाद से राजधानी दिल्ली में कई चीजों पर पाबंदियां लग गई है. सबसे पहले गाड़ियों से होने वाले पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. हालांकि सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकें अभी  भी चलती रहेगी. इसके अलावा इस प्रदूषण से सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों में 9 वीं तक के क्लासेज को बंद कर दिया गया है.

प्रदूषण फैलाने वालों की खैर नहीं!

दिल्ली में प्रदूषण इस हद तक बढ़ चुका है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि इसके बाद भी लोग अपनी गाड़ियों को रोड पर लाने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही आसपास के राज्यों में अभी भी पराली जलाई जा रही है. जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है. अब सरकार इन सारी चीजों को कंट्रोल करने के मूड में है. दिल्ली सरकार की ओर से कमर्शियल वाहनों पर भी रोक लगाया गया है. हालांकि इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियों की एंट्री पर रोक नहीं लगी है. इसके अलावा सीएनजी और बीएस-VI डीजल गाड़ियां भी चलती रहेगी. 

सीएम आतिशी ने शेयर किया पोस्ट 

इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि कल से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.

आज होगा फैसला

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय संबंधित विभागों के साथ आज बैठक करेंगे. सचिवालय में 12 बजे बैठक होनी है. जिसके बाद 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया जाएगा कि इस बैठक में क्या निर्णय लिए गए हैं. ग्रैप-4 लागू होने के कारण कई चीजों पर पाबंदी लगी है. जैसे की:-

  • ट्रकों की एंट्री पर दिल्ली में रोक रहेगी. हालांकि सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक आ सकते हैं. 
  • डीजल गाड़ियों पर पाबंदी हालांकि इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी.
  • एनसीआर में भी डीजल गाड़ियों पर रोक लगाया गया है. 
  • उद्योगों पर पाबंदी लगाई गई है, हालांकि दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरण वाले उद्योगों को छूट दी गई है. 
  • किसी भी निर्माण और विध्वंस की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.
  • डीजल जनरेटर पर पूरी तरह रोक है.
  • सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को बंद किया गया है.
  • केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे सकती है.
Tags :