Punjab Weather Update: पंजाब के कई इलाकों में सोमवार को तेज़ हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. हवाओं की रफ्तार बीस से पच्चीस किलोमीटर प्रति घंटा रही. बारिश और हवाओं की वजह से पंजाब के कई जिलों में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस रहा.
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पंजाब के कई जिलों में सोमवार की सुबह से हा बारिश स्टार्ट हो गआ थी. इसके साथ अगस्त के दूसरे हफ्ते के बाद पहली बार एक साथ कई जिलों में मध्यम बारिश हुई है.
बीते दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई. इसके साथ ही तेज़ हवाएं भी चली. इसके बावजूद भी तापमान में कोई कमी नहीं दर्ज की गई. बारिश और हवाओं के बाद भी पंजाब के कई ज़िलों में टेम्प्रेटर 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
पटियाला में हुई तेज़ बारिश
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक, सबसे ज़्यादा बारिश पटियाला में हुई. जहां सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 49.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही लुधियाना में 43.2 मिलीमीटर, अमृतसर में 11.2 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 7.1 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब में 12 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 5.2 मिलीमीटर, होशियारपुर में 9.0 मिलीमीटर, जालंधर में 1.5 मिलीमीटर, मोगा में 0.5 मिलीमीटर, रोपड़ व एसबीएस नगर में 4.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी मंगलवार को पंजाब में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद तीन सितंबर को बादल रहने की संभावना है.