Delhi Rain Alert: दिल्ली समेत कई जगह होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल…

Delhi Rain Alert: पिछले कई दिनों से बारिश ने दिल्ली समेत कई राज्यों में तबाही मचा दी है. भारी बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए. इसी के साथ मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार, दिल्ली में एक हफ्ते तक हल्की और तेज़ बारिश होने की संभावना […]

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Rain Alert: पिछले कई दिनों से बारिश ने दिल्ली समेत कई राज्यों में तबाही मचा दी है. भारी बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए. इसी के साथ मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार, दिल्ली में एक हफ्ते तक हल्की और तेज़ बारिश होने की संभावना है. जिसमें अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की भी संभावना है. इस हफ्ते अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. तेज़ और हलकी बारिश का ये सिलसिला पूरे हफ्ते चल सकता है.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में होगी बारिश

दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज़ बारिश होने की संभावना के साथ एक नयी चेतावनी जारी हुई है इसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के ऊपर एक अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है तो मानसून की अक्षीय रेखा फिर से दिल्ली के आसपास ही आ गई है. इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होगी.

पिछले तीन दिनों से दिल्ली का मौसम बहुत अच्छा रहा, कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज़ बारिश देखने को मिली. इसी के साथ यमुना के जलस्तर में भी गिरावट दर्ज की गयी. अब देखना ये है कि इस हफ्ते मौसम कैसा रहता है.