Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार की सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 73 वर्षीय धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आधी रात लगभग 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक खास टीम उनके पल-पल के हेल्थ अपडेट पर नजर बनाई हुई है.
उपराष्ट्रपति के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हालचाल जानने के लिए एम्स का दौरा किया. उपराष्ट्रपति बनने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर थे. धनखड़ ने पंजाब विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की और कानून की डिग्री हासिल की. एक अनुभवी वकील और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने कई वर्षों तक संसद सदस्य के रूप में भी काम किया है.