जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में इतर यूक्रेनी विदेश मंत्री से की मुलाकात

म्यूनिख :  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 से इतर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

म्यूनिख :  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 से इतर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. 

यूक्रेन संघर्ष पर विस्तृत चर्चा

जयशंकर ने अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज एमएससी 2025 के अवसर पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा. हमने यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में भी बात की."

मुलाकातों का सिलसिला जारी

जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे और उन्होंने इस दौरान कई प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने 'लिव टू वोट अनदर डे: फोर्टिफाइंग डेमोक्रेटिक रेजीलियंस' विषय पर एक पैनल चर्चा में भी हिस्सा लिया. इस चर्चा में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, मिशिगन की सीनेटर एलिसा स्लोटकिन और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की भी शामिल थे.

भारत के लोकतंत्र पर गर्व जताया

जयशंकर ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "भारत को एक ऐसे लोकतंत्र के रूप में रेखांकित किया गया जो धरातल पर वास्तविकता के रूप में मौजूद है. राजनीतिक निराशावाद पर असहमति जताई और विदेशी हस्तक्षेप के बारे में अपने विचार साझा किए."

द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

जयशंकर ने बायर्न के प्रधानमंत्री मार्कस सोडर से भी मुलाकात की, जहां दोनों देशों के बीच आर्थिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने इस बैठक के बारे में 'एक्स' पर लिखा, "हमने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर विचार साझा किए. मैं भारत में उनके स्वागत के लिए उत्सुक हूं."

जर्मन रक्षा मंत्री से वार्ता

जयशंकर ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से भी मुलाकात की. इस बैठक में द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा की गई. 

जयशंकर की म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान की गई मुलाकातों से यह स्पष्ट होता है कि भारत अपने वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों को मजबूत कर रहा है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रिय रूप से चर्चा कर रहा है।
 






  

Tags :